अक्टूबर में GST संग्रह पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 4.6% बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपए करोड़ रुपये पहुंच गया. अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच कुल GST संग्रह 9% बढ़कर 13,89,367 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. GST कॉउन्सिल के फैसले का सकरात्मक असर पड़ा है और सामानों की खरीद-बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.