DGCA ने IndiGo एयरलाइन पर नियम उल्लंघन और सिस्टम खामियों के कारण कुल 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है एयरलाइन को 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी होगी, जो सुधार के बाद चरणबद्ध तरीके से रिलीज होगी दिसंबर 2025 में 2,507 उड़ानें रद्द और 1,852 उड़ानें देरी से चलीं, जिससे 3 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए थे