ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों का क्रेडिट आउटलुक नेगेटिव से स्टेबल कर दिया है अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक जोन लिमिटेड की वित्तीय प्रोफाइल उसकी मौजूदा रेटिंग से कहीं अधिक मजबूत बताई है अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और AEML के स्थिर प्रदर्शन का हवाला देते हुए 'BBB-' रेटिंग कायम रखी है