दिल्ली के लाल किले से चांदनी चौक तक के रास्ते बम धमाके की जांच के कारण बंद हैं, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है. चांदनी चौक के कूंचा महाजनी में बम धमाके के बाद सोना-चांदी के व्यापार में 60 से 70 प्रतिशत की कमी आई है. जांच एजेंसियां घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं, जिससे इलाके में निजी वाहन और मेट्रो सेवा पर प्रतिबंध है.