CCI ने अल्ट्राटेक को इंडिया सीमेंट्स के वित्तीय दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है. डालमिया भारत सीमेंट्स, श्री दिग्विजय सीमेंट्स को भी वित्तीय रिपोर्ट जमा करने को कहा. सीसीआई ने इन कंपनियों के अधिकारियों से इनकम टैक्स जैसे विवरण तलब किए हैं. टेंडर में कार्टेलाइजेशन की ओएनजीसी की शिकायत पर सीसीआई ने जांच की थी.