बिहार की अर्थव्यवस्था 2030-31 तक 219 अरब डॉलर और 2046-47 तक 1,100 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. 2023-24 में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 8.54 लाख करोड़ रुपये था, जो भारत की औसत वृद्धि से अधिक है. बिहार की युवा आबादी और प्रचुर प्राकृतिक संसाधन राज्य की आर्थिक संभावनाओं को मजबूत करने में सहायक हैं