अमेरिका ने भारतीय टेक्सटाइल और अपैरल पर कुल इम्पोर्ट ड्यूटी 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. निटेड अपैरल पर 64 प्रतिशत और वूवन अपैरल पर 60प्रतिशत से अधिक टैक्स लगाया जाएगा. तिरुपुर के टेक्सटाइल हब में बढ़े टैरिफ से लगभग 2500 रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्टर्स चिंतित हैं.