डेलॉइट के ग्लोबल AI लीडर नितिन मित्तल ने कहा कि AI से नौकरी छिनने का डर नहीं बल्कि नए अवसर तलाशने चाहिए. नितिन मित्तल ने बताया कि दोहराव वाली नौकरियों पर AI असर डालेगा, रचनात्मक कार्यों में AI सहायक होगा. भारत को AI क्रांति में आगे बढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर री-स्किलिंग और निवेश की आवश्यकता है.