अडानी पोर्ट्स ने दुनिया की पहली स्टील स्लैग रोड बनाई है, जो किसी पोर्ट में बनी है. हजीरा पोर्ट में बनी यह 1.1 किलोमीटर लंबी रोड सर्कुलर इकोनॉमी के विकास का प्रतीक है. इसमें प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट्स का प्रयोग किया गया है, जो स्टील निर्माण का वेस्ट प्रोडक्ट है. इस प्रोजेक्ट को CSIR-CRRI और केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया है.