अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का वित्त वर्ष-2026 की पहली तिमाही में टैक्स के बाद मुनाफा 71% बढ़ा है. कंपनी ने बताया कि EBITDA 14% बढ़कर 2017 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इस तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 28% बढ़कर 7,026 करोड़ हो गई है.