केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में 6G टेक्नोलॉजी के विकास के लिए एक स्पष्ट और ठोस रोडमैप की आवश्यकता पर जोर दिया है. भारत 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है और इसके लिए रणनीतिक योजना बनाई जा रही है. भारत 6G गठबंधन में अब 80 से अधिक संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें 30 से ज्यादा स्टार्टअप भी स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे हैं.