शेफाली जरीवाला ने 2002 में "कांटा लगा" से प्रसिद्धि हासिल की. शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद में हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने "मुझसे शादी करोगी" में छोटा सा रोल किया. टीवी शो "नच बलिए" और "बिग बॉस" में भी नजर आईं.