नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज वेडनसडे का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है. नए सीजन में वेडनसडे नेवरमोर अकादमी लौटती है और नए खतरों का सामना करती दिखेगी. जेना ऑर्टेगा सहित कई प्रमुख कलाकार अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे, साथ ही नए कलाकार भी इस सीजन में शामिल होंगे.