सुनीता राजवार को एनएसडी से पढ़ाई के बाद भी मुंबई में अक्सर मेड और सर्वेंट के सीमित किरदार ही मिले, जिससे वे निराश हुईं. एक्टिंग में निरंतर संघर्ष के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी, लेकिन फिर उनका करियर धीरे-धीरे सुधरा. सुनीता ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत में बनराकस की पत्नी क्रांति देवी का किरदार निभाकर खूब प्रशंसा पाई.