हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री बीना राय का जन्म 13 जुलाई 1931 को लाहौर में हुआ था और उन्होंने 1950 के दशक में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया. बीना राय ने अपनी पहली फिल्म काली घटा में अभिनय किया और 1953 में फिल्म अनारकली से उन्हें असली पहचान मिली, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. उन्होंने मुगल-ए-आजम फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, जो बाद में मधुबाला को मिला और यह फिल्म भारतीय सिनेमा में इतिहास रच गई.