संजीव कुमार ने हिंदी फिल्म 'नया दिन नई रात' में नौ अलग-अलग किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा में अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया. इस फिल्म का निर्देशन ए भीमसिंह ने किया था और इसमें जया भादुड़ी भी मुख्य भूमिका में थीं. 'नया दिन नई रात' दक्षिण की फिल्म 'नवरात्रि' से प्रेरित थी और 1974 में रिलीज़ हुई थी.