बॉलीवुड एक्टर राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार ने 1996 में करिश्मा कपूर के साथ फिल्म बाल ब्रह्मचारी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पुरु राज कुमार ने मिशन कश्मीर, एलओसी कारगिल और उमराव जान जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वे अपने पिता जितने सफल नहीं हो पाए. पुरु राज कुमार ने लगभग बीस फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें सहायक भूमिका में ही देखा गया।