1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यासा’ को गुरुदत्त ने निर्देशित किया था और वे इसमें मुख्य अभिनेता भी थे, जो भारतीय सिनेमा की मील का पत्थर मानी जाती है ‘प्यासा’ फिल्म को टाइम मैग्जीन ने 2005 में 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में शामिल किया था. फिल्म की कुछ सीन और गाने कोलकाता के रेड लाइट एरिया की पृष्ठभूमि पर आधारित थे, जिन्हें रियल दिखाने के लिए गुरुदत्त ने वहीं शूटिंग करने का प्रयास किया.