रीता भादुड़ी ने 13 वर्ष की उम्र में फिल्म तेरी तलाश से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने लगभग सत्तर फिल्मों और तीस से अधिक टीवी धारावाहिकों में काम किया, जिनमें जूली, राजा, और निमकी मुखिया प्रमुख हैं. 1990 के दशक में रीता भादुड़ी ने मां और भाभी जैसे सहायक किरदार निभाए, जिनके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.