गुरु दत्त की 100वीं जयंती पर उनकी चुनिंदा क्लासिक फिल्मों को 4K क्वालिटी में सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. 8 से 10 अगस्त के बीच प्यासा, आर पार, चौदहवीं का चांद, मिस्टर एंड मिसेज 55 और बाज जैसी फिल्में 250 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी. यह आयोजन उन दर्शकों के लिए है जो गुरु दत्त की फिल्मों से पहली बार परिचित होना चाहते हैं या फिल्म अध्ययन कर रहे हैं.