दारा सिंह भारतीय पहलवान और अभिनेता थे, जिन्हें रुस्तम-ए-पंजाब और रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से सम्मानित किया गया था. उन्होंने लगभग पांच सौ कुश्ती मुकाबले लड़े और कभी हार नहीं मानी, 1968 में विश्व फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप जीतकर पहला भारतीय विश्व चैंपियन बने. दारा सिंह ने रामायण धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाकर व्यापक लोकप्रियता हासिल की और इस भूमिका के लिए नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था.