बी. सरोजा देवी, दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री, का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जिन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में फिल्मी करियर शुरू किया और 1958 की फिल्म नदोदी मनन से तमिल सिनेमा में लोकप्रियता हासिल की. सरोजा देवी को उनके सिनेमा योगदान के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण सहित तमिलनाडु का कलाईममणि पुरस्कार और डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली.