दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने विदेशी बाजारों में रिलीज के बाद तीसरे वीकेंड में भी अच्छी कमाई करते हुए 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों और पहलगाम आतंकी हमले के कारण पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध के चलते यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी. सरदार जी 3 ने कुल 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.