अमेरिका में जो बाइडन की सेहत एक बड़ा मुद्दा बन गई थी पर बिहार में नीतीश कुमार की सेहत मुद्दा क्यों नहीं है? एक्सपर्ट कहते हैं- सेहत पर हमला कहीं विपक्ष को भारी न पड़ जाए. सहानुभूति में वो नीतीश को ही अधिक वोट न दे दें. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- स्कूल प्रिंसपल से अधिक रोमांचक पीटी टीचर हो सकते हैं पर वो स्कूल नहीं चला सकते.