VIP पार्टी के मुकेश सहनी ने महागठबंधन से शुरू में 60 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद की मांग की थी महागठबंधन ने सहनी को 15 सीटें देकर और भविष्य में राज्यसभा और एमएलसी सीटों का आश्वासन देकर मनाया महागठबंधन को निषाद समाज के वोट बैंक और गठबंधन की मजबूती को ध्यान में रखकर झुकना पड़ा है