बिहार में भूमिहारों की संख्या केवल 2.9% हैं, पर उन्हें NDA ने 32 तो महागठबंधन ने 15 सीटें दी हैं. भले ही बिहार में भूमिहारों की संख्या जो भी हो पर राज्य के राजनीतिक अखाड़े में उनका एक-एक वोट बेहद अहम है. यह प्रभावशाली समुदाय बिहार की राजनीति की धुरी पर मौजूद है और इनके फैसले की उनकी मौजूदगी से अधिक गूंज होती है.