बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दल चुनाव आयोग पर अपने समर्थकों के नाम काटे जाने का आरोप लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि एक प्रतिशत मतदाताओं का नाम भी हटता है तो चुनाव परिणामों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. पिछली विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर जीत-हार का अंतर तीन हजार मतों के आसपास था, जिससे पुनरीक्षण से परिणाम प्रभावित हो सकते हैं.