बिहार में लगभग 37 प्रतिशत विधायक राजनीतिक परिवारों से आते हैं, जो परिवारवाद की मजबूती दर्शाता है महागठबंधन में परिवारवाद का स्तर 42.9 प्रतिशत है, जो एनडीए के 35.1 प्रतिशत से अधिक और राज्य औसत से ऊपर है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा में 60 प्रतिशत विधायक परिवारवादी हैं, जबकि कांग्रेस में यह आंकड़ा केवल 16.7 प्रतिशत है.