पटना में कार और ट्रक की टक्कर के कारण पांच लोगों की मौत हुई, हादसा कार की तेज रफ्तार से हुआ. मृतकों की पहचान राजेश कुमार, कमल किशोर, सुनील कुमार, मितन और प्रकाश चौरसिया के रूप में की गई है. हादसा पटना-गया फोर लेन पर हुआ, मृतक कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर के रहने वाले बताए गए हैं.