वाल्मीकिनगर के बिसही गांव की जानकी देवी सांप पकड़ने और सुरक्षित रेस्क्यू में असाधारण निपुणता रखती हैं सात वर्ष की उम्र से सांप पकड़ना शुरू कर उन्होंने हजारों जहरीले सांपों को सुरक्षित वन विभाग तक पहुंचाया है वह सांप पकड़ने के अलावा महिलाओं की सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी कराने में भी माहिर हैं और कोई फीस नहीं लेतीं