छपरा की दो बेटियों ने मां के अंतिम संस्कार में परिजनों और गांव वालों के न आने पर अर्थी को खुद कंधा दिया बबीता देवी टीबी की मरीज थीं और उनका इलाज बेटी दिल्ली में नौकरी करने वाली बड़ी बेटी के खर्चे पर होता था वीडियो वायरल होने के बाद नेताओं और समाजसेवियों का परिवार के घर आना शुरू हुआ, जिससे गांव के लोग नाराज हैं