बिहार में RJD की हार के साथ ही लालू यादव के परिवार में आपसी कलह सामने आया है, अंदर की बातें सामने आ रही हैं. बेटी रोहिणी आचार्य का घर, पार्टी छोड़ना और तुरंत बाद तीन बहनों का परिवार से दूर जाना उथल-पुथल को बयां करता है. कभी ताकतवर रहा यह परिवार अब ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां सवाल ये है कि क्या यह फिर दोबारा खड़ा हो भी पाएगा.