राष्ट्रीय जनता दल में तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पार्टी में अंदरूनी विवाद खुलकर सामने आया है. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने राजद के सलाहकार संजय यादव के 'अगली सीट' पर बैठने पर आपत्ति जताई थी. विवाद के बाद दो दलित नेताओं शिवचंद्र राम और रेखा पासवान को अगली सीट पर बिठाकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई.