सासाराम नगर निगम ने विद्यालयों में आवारा कुत्तों की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. नोडल अधिकारी शिक्षक होंगे, जिन्हें विद्यालय और आसपास के आवारा कुत्तों की संख्या रिपोर्ट करने होंगे. नगर निगम शहर में आवारा कुत्तों के लिए डॉग पाउंड बनाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए आंकड़े इकट्ठा कर रहा है.