समस्तीपुर की मंजू देवी ने पिछले पच्चीस वर्षों में तीस से पैंतीस हजार से अधिक शवों का पोस्टमार्टम किया है. पति के निधन के बाद 5 बच्चों की परवरिश और परिवार चलाने के लिए उन्होंने पोस्टमार्टम सहायक का कठिन पेशा अपनाया. मंजू देवी ने अपने पहले पोस्टमार्टम में भय के बावजूद डरे हुए शव का सिर, छाती और पेट खोलकर काम पूरा किया.