बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. मेले में बैरिकेडिंग टूटने और अव्यवस्था के कारण युवाओं को भारी असुविधा और अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेताओं ने राज्य में बेरोजगारी और पलायन की समस्या को गंभीर बताया और सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया.