सिकटी विधानसभा क्षेत्र बिहार के अररिया जिले में स्थित है और यह भाजपा तथा जदयू का पारंपरिक मजबूत गढ़ रहा है. 1951 में पालासी के नाम से स्थापित इस क्षेत्र का नाम 1977 में सिकटी रखा गया और यह पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है. 2010 से भाजपा का सिकटी क्षेत्र पर प्रभुत्व है, जहां विजय कुमार मंडल ने लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीता है.