शेखपुरा विधानसभा सीट पर 2020 में आरजेडी के विजय कुमार ने जेडीयू के रंधीर कुमार सोनी को शिकस्त दी थी. रंधीर कुमार सोनी दो बार विधायक रह चुके हैं और एनडीए ने 2025 के चुनाव में उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है. शेखपुरा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. राजो सिंह के परिवार का कब्जा यहां तीन दशक तक रहा.