ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने कहा कि भारत में हम कल्याणकारी योजनाओं पर बहुत खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास के इस चरण में चीन कल्याणकारी योजनाओं पर नहीं बल्कि बुनियादी ढांचे पर खर्च कर रहा था. उन्होंने कहा कि भारत में कल्याणकारी योजनाओं पर निवेश बढ़ा है, जो विकास के लिए वेलफेयर ट्रैप साबित हो सकता है.