राजद में पार्टी और सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर, इन दिनों अंतकर्लह देखने को मिल रही, केंद्र में हैं- संजय यादव. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर संजय यादव के बढ़ते कद पर आपत्ति जताई और सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए. विवाद के बाद रोहिणी के कई 'मारक' पोस्ट दिखे, लेकिन बाद में उनका एक्स अकाउंट प्राइवेट कर दिया गया.