रानीगंज विधानसभा सीट बिहार के अररिया जिले में स्थित है और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने इस सीट पर पांच बार जीत हासिल की है जबकि भाजपा तीन बार और जदयू तथा जनता दल दो-दो बार विजयी रहे हैं. क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है और औद्योगिकीकरण की कमी के कारण रोजगार के अवसर सीमित हैं.