राजगीर विधानसभा सीट पर जेडीयू के कौशल किशोर ने 55428 वोटों से भारी जीत हासिल की है. राजगीर सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू और सीपीआईएमएल के उम्मीदवारों के बीच हुआ था. राजगीर विधानसभा क्षेत्र 1957 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इसमें कुर्मी यादव प्रमुख मतदाता हैं.