राहुल गांधी बिहार यात्रा के दौरान मुंगेर के जमालपुर स्थित खानकाह रहमानी का शुक्रवार को दौरा किया. खानकाह रहमानी का राहुल गांधी के परिवार से पुराना नाता है, उनके पिता राजीव गांधी भी 1985 में यहां आए थे. खानकाह रहमानी का मुस्लिम समाज में महत्वपूर्ण स्थान है और इसका राजनीतिक महत्व भी माना जा रहा है.