बिहार के कटिहार से पूर्णिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क के बावजूद रजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव में विकास के नाम पर कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ है। टेटगामा गांव में शिक्षा का अभाव और अंधविश्वास गहराई से जड़ें जमा चुके हैं, जिससे डायन बताकर पांच लोगों की निर्मम हत्या हुई। गांव के अधिकांश घर फूस या टीन से बने हैं और लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं, जिससे गरीबी और उपेक्षा की स्थिति बनी हुई है।