पीएम ने घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस और राजद पर सीमांचल की सुरक्षा खतरे में डालने का आरोप लगाया. सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से 12 में अल्पसंख्यकों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है. घुसपैठियों की पहचान और निर्वासन पर कोई ठोस पहल नहीं हुई है, जिससे ये मुद्दा राजनीतिक रूप से अधिक प्रभावी बना.