पटना के दानापुर क्षेत्र के खगौल थाना इलाके में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मैनेजर राय घायल हुआ. मैनेजर राय पर हत्या, रंगदारी, लूट समेत बीस से अधिक संगीन मामलों में आरोप हैं. 2022 में खगौल में डॉक्टर मो. अनावर आलम की हत्या के मामले में भी मैनेजर राय शामिल था.