ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और सम्मानजनक सीटों की मांग की. राजभर ने बिहार में कानून-व्यवस्था सुधार के लिए उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ मॉडल को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने भाजपा-जदयू सरकार पर अति पिछड़ों के लिए विकास न करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय पर जोर दिया है.