बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने केसर के लिए नियंत्रित वातावरण में पौधे तैयार करने की नई तकनीक विकसित की है विश्वविद्यालय को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से केसर की इन-विट्रो डायरेक्ट ऑर्गेनोजेनेसिस पर पेटेंट मिला है वैज्ञानिकों ने प्लांट टिश्यू कल्चर विधि से बिहार की जलवायु में उपयुक्त केसर के पौधे उगाने का प्रोटोकॉल बनाया