बिहार में मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अब तक 11 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं. विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर लगाए गए आरोपों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष की हार की बौखलाहट करार दिया है. पांडेय ने कहा- बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत है और जबकि विपक्ष के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिला करता था.