बिहार में NDA को बड़ी जीत मिली है. इसे सिर्फ आंकड़ों से नहीं देखना चाहिए, इसमें उम्मीद व पहचान की कहानी भी है. मोदी-नीतीश की जुगलबंदी एक बार फिर असरदार साबित हो रही है. बड़ी भूमिका महिला मतदाताओं की भी है. कुल मिलाकर यह मतदाताओं की प्रगति, सहभागिता और उनकी जिंदगी की सच्चाइयों को दिखाता जनादेश है.